संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा यानी की सी सेट परीक्षा बीस मई तक होगी| आवेदन पत्र पाँच मार्च तक भरे जा सकते हैं| इस बार आयोग केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार करेगा | परीक्षा मे दो घंटे की अवधि वाले दो पेपर होंगे | पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर आप्टिट्यूड टेस्ट होगा | दोनो पेपर 200 - 200 अंक के होंगे | सी सेट में नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी | प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्या परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा |